Thursday, July 31, 2025
छत्तीसगढ़रायपुररायपुर : धमतरी में फिर पकड़ाए 13 हाईवा  अवैध रेत परिवहन के...

रायपुर : धमतरी में फिर पकड़ाए 13 हाईवा  अवैध रेत परिवहन के मामले में संयुक्त टीम की कार्रवाई

रायपुर : धमतरी में फिर पकड़ाए 13 हाईवा

अवैध रेत परिवहन के मामले में संयुक्त टीम की कार्रवाई  कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार धमतरी जिले में अवैध रेत परिवहन, भण्डारण और उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना पिटपास रेत का परिवहन कर रहे 13 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया है।

जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये हाईवा जिले के बोरसी, राजपुर, दोनर, मंदरौद, ढीमरटिकुर सहित विभिन्न भंडारण क्षेत्रों से रेत भरकर बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन कर रहे थे। अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर संबंधित वाहनों को छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

जब्त वाहनों में से 7 हाईवा कम्पोजिट भवन के पास, एक हाईवा भखारा थाना परिसर में, 2 हाईवा बिरेझर चौकी में तथा 3 हाईवा कुरुद मंडी में अभिरक्षा में रखे गए हैं। खनिज विभाग का कहना है कि जिले में खनिजों के अवैध परिवहन के मामले में जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बिना वैध पिटपास या अनुमति के खनिज परिवहन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था व कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर रखीं अहम माँगें

  सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था व कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर रखीं अहम माँगें नई दिल्ली,...

हेल्थ प्लस