बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब तस्करी के तीन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी
महासमुंद बागबाहरा पुलिस की शराब तस्करी के तीन मामलों में बड़ी कारवाई:
1.थाना बागबाहरा में शराब तस्करी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
थाना बागबाहरा के प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में हमराह स्टाफ आर 286 के साथ पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13, फूलवारीपारा में रवि निषाद का नास्ता ठेला लोगों को शराब पीने की सुविधा दे रहा है।
सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की और मौके पर घेराबंदी कर कैलाश निषाद (41 वर्ष, पिता: बोधन निषाद, निवासी: वार्ड 13, फूलवारीपारा) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो देशी प्लेन शराब की 50-50 एमएल वाली शीशियां, तीन प्लास्टिक गिलास और दो पानी पाउच जब्त किए गए।
आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। धारा 36 (C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
2. फूलवारीपारा में अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार
बागबाहरा, प्रधान आरक्षक और हमराह स्टाफ आर 286 पेट्रोलिंग पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि हनुमान नाग (32 वर्ष, पिता: नेहरू नाग, वार्ड 13, फूलवारीपारा) लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो देशी प्लेन शराब की 50-50 एमएल शीशियां, तीन प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास और दो पानी पाउच जब्त किए गए।
आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और धारा 36 (C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
3. बस स्टैण्ड के पीछे शराब परोसे जाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
बागबाहरा, महासमुंद (10/09/2025): प्रधान आरक्षक और स्टाफ आर 286 पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ईश्वर ध्रुव (35 वर्ष, पिता: पांडूराम ध्रुव, वार्ड 07, बस स्टैण्ड के पीछे) शराब पीने की सुविधा दे रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो देशी प्लेन शराब की 50-50 एमएल वाली शीशियां, तीन प्लास्टिक गिलास और दो पानी पाउच जब्त किए गए।
आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। धारा 36 (C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।