बसना क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौज और अवैध शराब बिक्री के तीन अलग-अलग मामले दर्ज
समाचार 1 : पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, सिर व जबड़े में चोट : बसना ग्राम गढ़पटनी में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम गढ़पटनी निवासी एक मजदूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शाम करीब 6:30 बजे गांव के ताराचंद कैवर्त ने उसकी पत्नी सोनई बाई को मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज दी। जानकारी मिलने पर वह ताराचंद को समझाने गया, लेकिन कुछ देर बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी तरुण कैवर्त के घर के सामने रोड पर ताराचंद ने दोबारा गाली-गलौज करते हुए हाथ में रखी अज्ञात वस्तु से उसके सिर, चेहरा व जबड़े पर वार कर दिया, जिससे खून निकल आया। घटना की जानकारी तरुण कुमार कैवर्त, लाला कैवर्त और अमरनाथ कैवर्त को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धारा : 115(2)-BNS, 296-BNS
समाचार 2 : बसना में युवक से मारपीट, मां-बहन को दी गालियां :बसना वार्ड नंबर 11 बसना में मोहल्ले के ही धरमू सोनी द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्टकर्ता, जो पेंटिंग का काम करता है, ने बताया कि रात करीब 8 बजे धरमू सोनी उसकी मां और बहन को गाली दे रहा था। उसने जब समझाने की कोशिश की, तो धरमू आवेश में आकर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में युवक के दाहिने हाथ, बाएं पैर और बाईं आंख के ऊपर चोट आई है।घटना के समय धीरज दास और राहुल दास ने बीच-बचाव किया।
समाचार 3 : साजापाली में शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर मामला दर्ज :चौकी भंवरपुर पुलिस ने ग्राम बड़े साजापाली में अवैध शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति अपनी दुकान में शराब पिलाने की सुविधा दे रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई में आरोपी मनोहर लाल कोसरिया पिता स्व. देवेंद्र प्रसाद कोसरिया (उम्र 37 वर्ष) निवासी बड़े साजापाली को पकड़ा गया।पुलिस ने मौके से 2 नग अंग्रेजी शराब गोवा पौवा की खाली शीशियां और 2 डिस्पोजल गिलास बरामद किए, जिनसे शराब की गंध आ रही थी। आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पाया गया।जमानतीय अपराध होने से आरोपी कोजमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


