महासमुंद राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ :सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने किया विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉल का अवलोकन हितग्राहियों को किया समाग्री वितरण
महासमुंद/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव- 2025 में आज पहले दिन महासमुंद जिले के 23 विभागों द्वारा पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा, सफल योजनाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ स्टॉलों का विस्तृत अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त श्री इंद्रजीत खालसा, जिला स्काउट एवं गाइड जिलाध्यक्ष श्री ऐतराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, उपाध्यक्ष श्री भीखम ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री आनंद साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्री महेंद्र जैन, श्री महेंद्र सिक्का, श्री राहुल चंद्राकर, श्री पंकज चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
सांसद श्रीमती चौधरी एवं विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में आधारभूत संरचना, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को सराहते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी महासमुंद की विकास गाथा का जीवंत चित्रण है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
विभागवार लगाए गए स्टॉल में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आधुनिक खेती, फसल विविधीकरण एवं जैविक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन, पशुधन विकास विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत मादा वत्स पालन, बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण आदि की जानकारी प्रदर्शित दी गई। मछली पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित योजनाएं एवं मत्स्य बीज संवर्धन, उत्पादन, एवं उपलब्धियों की जानकारी, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाएं, प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत दी जानी वाली सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण, मोर गांव-मोर पानी अभियान तथा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं की झांकी, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन, जिला पंचायत विभाग द्वारा बिहान से जुड़े महिला समूहों की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की जानकारी प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं, नशा मुक्त भारत अभियान, दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। आदिवासी विकास विभाग द्वारा जनजातीय संस्कृति, शिक्षा व रोजगार आधारित योजनाओं की उपलब्धियाँ, लाइव डेमो के माध्यम से तकनीकी नवाचार एवं हितग्राहियों के सफल मॉडल भी प्रस्तुत किए गए, जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले की विकास एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका का वितरण किया गया।
इस दौरान सांसद श्रीमती चौधरी के हाथों राजस्व एवं श्रम विभाग द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं एवं युवाओं को योजनाओं से जोड़ने हेतु ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभार्थी किट, प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में 6 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए का चेक एवं निः शक्ति विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिव्यांगजन दंपति को एक लाख की राशि का चेक वितरण किया गया। जिला पंचायत विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों को अभिनंदन पत्र एवं गृह प्रवेश की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। 2 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र एवं सभी को बल्ब प्रदान किया गया। सांसद श्रीमती चौधरी ने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए योजनाओं के लाभ और आवश्यकताओं को जाना तथा नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।


