रायपुर, 28 मार्च 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि के अवसर पर पूरे देश में नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है। इनमें अष्टमी और महानवमी विशेष महत्व रखते हैं। इस अवसर पर घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है। शक्ति स्वरूपा देवी हमारे घरों में कन्याओं के रूप में आती हैं। श्री बघेल ने कहा है कि हर बेटी देवी स्वरूपा है, इसलिए नवरात्रि के नौ दिन ही नहीं बल्कि हमेशा बेटियों और महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव बनाए रखें। इससे हम सच्चे अर्थों में देवी उपासना को सार्थक कर सकते हैं।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा: बिजली की दर में वृद्धि नहीं होना उपभोक्ताओं, किसानों सहित प्रदेशवासियों के हित में महत्वपूर्ण
रायपुर, 28 मार्च 2023 श्री भूपेश बघेल आज पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वर्ष बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। यह प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा किसानों सहित पूरे प्रदेशवासियों के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह भी बताया कि राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में ही वृद्धि नहीं की गई है बल्कि उनके द्वारा सरकार से कोई कर्ज भी नहीं लिया गया है, जो सराहनीय है।
बसना – मानव सेवा में लगातार कदम बढ़ाते हुए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना दे रहा लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगामी 31 मार्च 2023 को हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, फ्रेक्चर , रीढ़ से सम्बंधित स्पाइन का निःशुल्क परामर्श एवं आपरेशन शिविर………
बसना।अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है जिससे लोगों को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एनके अग्रवाल के मार्गदर्शन में 31 मार्च 2023 को हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, फ्रेक्चर , रीढ़ से सम्बंधित स्पाइन का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड द्वारा निःशुल्क परामर्श,ब्लड सुगर ,B.M.I,E.C.G. एवं B.M.D. घनत्व की जांच पुर्णतः निःशुल्क किया जायेगा तथा अन्य जांचों में 50% की छुट रहेगी एवं विशाखापटनम के प्रसिद्द बड़े अस्पतालों में 10 वर्षों से भी अधिक अनुभवी डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क परामर्श एवं आपरेशन करेंगे |
हड्डी एवं स्पाइन सम्बंधित परेशानी – एक्सीडेंट,फ्रेक्चर,जोड़ों में दर्द,कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण,स्पाइन (रीड की हड्डी ) सम्बंधित परेशानी,स्पोर्ट्स इंजुरी,लिगामेंट हेतु दूरबीन पद्धति,आर्थोस्कोपी इत्यादि बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा | साथ ही रहने, खाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है व आपरेशन के इच्छुक मरीज 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती होंवें |
बसना – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके अग्रवाल ने रसोड़ा शक्ति केंद्र के ग्राम छादनपुर बूथ क्रमांक 194 में ली बैठक ….
बसना।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 17 मार्च से 27 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान में शक्ति केंद्र में आने वाले प्रत्येक बूथ में बैठक किया जा रहा है सोमवार 24 मार्च को बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसोड़ा शक्ति केंद्र के छांदनपुर बूथ क्रमांक 194 में बूथ सशक्तिकरण के तहत बैठक आयोजित की गई बैठक में बूथ समिति के 25 सदस्यों में से 11 सदस्यों को
अध्यक्ष,सचिव,मन की बात,व्हाट्सप्प ग्रुप प्रमुख,लाभार्थी प्रमुख,महिला प्रमुख,युवा प्रमुख,सामाजिक श्रेणी प्रमुख,प्रभावी मतदाता प्रमुख,बूथ में सालभर में आयोजित 06 कार्यक्रमों का प्रमुख बनाया जाकर कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई एवं बूथ बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रपत्र में विस्तारक हेमप्रकाश द्वारा लिपिबद्ध किया गया बैठक के दौरान आनंद पटेल,गुलाब सिंग,बलिराम,गोविंदराम,लकेश्वर,
उदेराम,अमरनाथ,सुखराम,रोहित बीसी,पंकज धुवल,सेवक पटेल,नित्यानंद भोई,स्वेत भोई,ब्रम्हा भोई,संजय भोई,कन्हैया पटेल,वेणुधर धनापति,उमाशंकर पटेल,बोधन पटेल,सोहन पटेल,जयराम पटेल,सेवक पटेल,चित्रसेन पटेल,मोहन पटेल,कन्हैया भोई सहित सदस्यगण उपस्थित थे|
श्री श्याम हॉस्पिटल के उदघाटन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉक्टर एनके अग्रवाल….
बसना।बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम भंवरपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घटात्न समारोह में बीजेपी नेता एनेक अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए उद्घटान समारोह में एनके अग्रवाल ने चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अस्पताल खुल रहे है इससे ग्रामीणों को स्वास्थ सेवाएं जैसे कार्यों में लाभ मिलेगा अधिक दूरी से छुटकारा इसके अलावा बाहर में होने वाली परेशानियों से मरीज एवं उनके परिजनों को छुटकारा मिलेगा|