रायपुर : अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर : 7 जुलाई को आईटीआई सड्डू रायपुर में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप

रायपुर : अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर : 7 जुलाई को आईटीआई सड्डू रायपुर में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप

 20 निजी संस्थानों में 100 से अधिक दिव्यांगजनों की नियुक्ति के लिए होगा साक्षात्कार

कार्यक्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा और रायपुर शहर

विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यंग इंडिया के तत्वाधान में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 07 जुलाई को शासकीय आईटीआई सड्डू रायपुर में किया जाएगा। इस संबंध में विशेष रोजगार अधिकारी डॉ. शारदा वर्मा ने जानकारी दी कि कैंप सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा।

    इस प्लेसमेंट कैंप में 20 विभिन्न निजी क्षेत्र की राइस मिल, पेट्रोल पम्प, स्पंज आयरन, वेयर हाऊस आदि प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। इनका कार्यक्षेत्र उरला, सिलतरा और रायपुर शहर होगा। विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 10 हज़ार रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक का मासिक वेतनमान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संबंधी परामर्श, पंजीयन तथा मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की गई है।

     इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रायपुर जिले सहित आसपास के 18 से 40 वर्ष तक के योग्य दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगजन कार्यालय के दूरभाष नंबर +91-0771-4044081 पर कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।

पिथौरा: राज्यपाल श्री डेका ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत नीम का पौधा रोपित किया

पिथौरा: राज्यपाल श्री डेका ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत नीम का पौधा रोपित किया

 राज्यपाल श्री रमेन डेका आज पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गोड़बहल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गोड़बहाल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत नीम का पौधा रोपित किया। राज्यपाल श्री डेका द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता के उद्देश्य से इस पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता दी गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं जनसमुदाय को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

रायपुर : प्रदेश में अब तक 217.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर : प्रदेश में अब तक 217.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 217.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 373.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 78.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 185.9 मि.मी., सूरजपुर में 281.5 मि.मी., जशपुर में 360.5 मि.मी., कोरिया में 257.7 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 181.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 133.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 186.7 मि.मी., गरियाबंद में 178.9 मि.मी., महासमुंद में 176.5 मि.मी. और धमतरी में 170.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 153.3 मि.मी., मुंगेली में 183.7 मि.मी., रायगढ़ में 349.7 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 229.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 278.4 मि.मी., सक्ती में 252.7 मि.मी. कोरबा में 260.1 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 201.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 111.3 मि.मी., कबीरधाम में 126.8 मि.मी., राजनांदगांव में 93.4 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 263.5 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 123.1 मि.मी., बालोद में 161.8 मि.मी. और बस्तर जिले में 336.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 204.0 मि.मी., कांकेर में 242.6 मि.मी., नारायणपुर में 216.2 मि.मी., दंतेवाड़ा में 313.7 मि.मी., सुकमा में 158.5 मि.मी. और बीजापुर में 358.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

 

बागबाहरा/गांव जाने पर घर का ताला तोड़कर नगदी की चोरी अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बागबाहरा/गांव जाने पर घर का ताला तोड़कर नगदी की चोरी अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

थाना बागबाहरा में प्र0आर0 के पद पर पदस्थ हूं, कि दिनांक 03/07/2025 को प्रार्थी शुभम साहू पिता चमन लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी शांति नगर सरस्वती मैदान बागबाहरा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 02/07/2025 को परिवार के साथ गांव चले गये थे उसी रात्रि करीबन 23.00 से दिनांक 03/07/2025 के सुबह 06.30 बजे बीच में कोई अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर5000/- रूपये नगद को चोरी कर ले गया है की उक्त आवेदन जांच हेतु घटना स्थल में जाकर निरीक्षण करने पर पाया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर में रखे उसकी पत्नि के पर्स में रखे 5000/- रूपये नगदी चोरी कर ले गया है की आवेदन जांच पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 331(4),305(A) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शांति नगर मैदान बागबाहरा में रहता हूं कि आज दिनांक 02/07/2025 को परिवार के साथ गांव चले गये थे रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी(ताला तोड़कर 5000 रू नगद) कर लिया। जो पड़ोसियों द्वारा बताने पर चोरी हुआ पाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही जारी।

रायपुर : सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

रायपुर : सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

मुख्यमंत्री ने समय पर आपूर्ति के दिए निर्देश

राज्य में खरीफ फसल का सीजन प्रारंभ हो चुका है और किसान खेतों में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति प्राथमिकता के साथ की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें।

राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार लिए जा रहे निर्णयों से खेती के प्रति किसानों में नया उत्साह देखा जा रहा है। सरकार ने प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से बीज और खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की है। साथ ही अल्पकालिक ऋण की सुविधा भी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में आसानी हो रही है।

किसानों को अब केवल धान फसल तक सीमित न रखते हुए दलहन, तिलहन और मक्का जैसी वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा बढ़ावा देने कहा गया। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब इन फसलों की बुआई करने वाले पंजीकृत किसानों को भी कृषक उन्नति योजना का लाभ मिलेगा। किसानों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे खेती की विविधता बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।

सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के तपकरा, कांसाबेल, चोंगरीबहार और कुनकुरी स्थित सहकारी समितियों में किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में किसानों ने समितियों से खाद और बीज का उठाव किया। इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि की रफ्तार तेज हुई है और किसान संतुष्टि के साथ बुआई की दिशा में अग्रसर हैं।

राज्य सरकार के इन प्रयासों से यह स्पष्ट हो रहा है कि खेती को समृद्ध और टिकाऊ बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ का किसान और अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।

 

रायपुर : राज्यपाल श्री डेका से वाटर वुमेन सुश्री पाठक ने की सौजन्य भेंट

रायपुर : राज्यपाल श्री डेका से वाटर वुमेन सुश्री पाठक ने की सौजन्य भेंट

नदियों के किनारे 25 लाख पौधे लगाएं

राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में वाटर वुमेन और पंचतत्व फाउंडेशन नोएडा (उ.प्र) की संस्थापक सुश्री शिप्रा पाठक ने सौजन्य भेंट की। सुश्री पाठक ने बताया कि उन्होंने आयोध्या से रामेश्वरम तक पद यात्रा की है साथ ही गोमती एवं सरयू नदी के उद्गम से लेकर समागम तक यात्रा कर 25 लाख पौधे नदियों के किनारे लगाए और नदियों की सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में उनके साथ 15 लाख लोग जुड़े हुए है। छत्तीसगढ़ में भी यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थानों को जोड़ा जाएगा।

श्री डेका ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने भी राज्यपाल को सिंदूर का पौधा भेंट किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य प्रोफेसर श्री हरिशंकर सिंह उपस्थित थे।

 

रायपुर : खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, उठाव जारी

रायपुर : खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता, उठाव जारी

कलेक्टर ने किया भंडारण व वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

खरीफ सीजन 2025 के अंतर्गत जिले में कृषि गतिविधियाँ पूरे जोर पर हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में खरीफ फसलों की बोनी लगभग पूर्ण हो चुकी है और अब धान की रोपाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। ऐसे में कृषकों को खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर तथा कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में खाद-बीज की आपूर्ति, भंडारण और वितरण व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंजीकृत किसानों को सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे खेती-किसानी में किसी प्रकार की बाधा न आए।

जिले में वर्तमान में डीएपी खाद की मांग अधिक है, किंतु सीमित आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए इसके विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) और एनपीके (NPK) खाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन विकल्पों को लोकप्रिय बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा समितियों में प्रचार-प्रसार हेतु बैनर व पोस्टर लगाए गए हैं।

अब तक जिले की सहकारी समितियों में कुल 22,281 मीट्रिक टन विभिन्न प्रकार के खाद की आपूर्ति हुई है, जिसमें से 18,125 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। वर्तमान में 2134 मी.टन SSP और 564 मी.टन एनपीके खाद समितियों एवं डबल लॉक में उपलब्ध हैं।

बीज वितरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। खरीफ 2025 के लिए 6090 क्विंटल बीज का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध 6201 क्विंटल बीज का भंडारण कर सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को वितरण किया गया।

कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कृषकों से अपील की है कि समितियों में उपलब्ध खाद-बीज का शीघ्र उठाव करें और उन्नत कृषि के लिए डीएपी के विकल्प के रूप में SSP एवं NPK खाद का उपयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त करें।

 

रायपुर : जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है खाद व बीज

रायपुर : जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है खाद व बीज

 

किसानों को 28 हजार 260 मेट्रिक टन से अधिक खाद का किया गया वितरण

किसान पंकज कुमार ने कहा समय पर खाद बीज मिलने खेती कार्य में हो रही सुविधा

जिले में लगातार हो रही बारिश के साथ ही कसानों के खरीफ फसलों की बुआई का कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा किसानों की मांग के अनुसार सहकारी समितियों में खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सेवा सहकारी समितियों में डीएपी, यूरिया, पोटाश और गुणवत्तापूर्ण बीजों का भंडारण एवं वितरण का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिले के किसानों द्वारा अब तक 23015.80 क्विंटल बीज तथा 28260 मेट्रिक टन उर्वरक का उठाव कर लिया गया है। सहकारी समितियों में यूरिया, डी.ए.पी, पोटाश, एन.पी.के. सिंगल सुपर फास्फेट, नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. आदि का भण्डारण निरंतर किया जा रहा है तथा किसानों की मंाग के अनुरूप सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है।

जिलेे के सेवा सहकारी समिति सांकरा ज. के किसान श्री पंकज कुमार देशमुख ने बताया कि उन्हें समिति से पर्याप्त मात्रा में बीज व खाद प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी समिति सांकरा ज. से उन्होंने अपनी फसल के लिए 09 बोरी डीएपी और 09 बोरी युरिया लिया है। पंकज कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिलने से वह अब अपने खेती के कार्य को बेहतर तरीके से कर सकेगा। उसने कहा कि समय पर संसाधन उपलब्ध होने से फसल उत्पादन में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। किसान श्री पंकज देशमुख ने शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान हितैषी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना, 21 क्विंटल धान की खरीदी से हम किसानों के जीवन में काफी बदलाव आया है, जिससे किसान काफी सशक्त हुए हैं।

 

महासमुंद/पटेवा ट्रक कंटेनर ने कार को पीछे से मारी टक्कर 

महासमुंद/पटेवा ट्रक कंटेनर ने कार को पीछे से मारी टक्कर

थाना पटेवा जिला ग्राम झलप में मेरी छड़-सीमेन्ट की दुकान है । दिनांक 03.07.2025 को मैं अपनी कार क्रमांक CG 06 GE 9510 में झलप से महासमुंद आ रहा था कि सुबह करीबन 11.00 बजे NH 53 रोड कृष्णा ढाबा के सामने पहुंचा था कि पीछे से आ रही अज्ञात कंटेनर ट्रक के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया । एक्सीडेन्ट से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । मुझे किसी प्रकार की चोट नही आई व किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है । घटना की रिपोर्ट करता हूं, धारा 281-BNS के तहत कार्यवाही किया जाए ।

सरायपाली/ग्राम लिमऊगुडा में अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की व्यवस्था करते आरोपी पकड़ाए रिपोर्ट दर्ज

सरायपाली/ग्राम लिमऊगुडा में अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की व्यवस्था करते आरोपी पकड़ाए रिपोर्ट दर्ज

 

 

थाना सरायपाली में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 03/07/2025 को हमराह आरक्षक 867, 53 को साथ लेकर अवैध शराब रेड कार्यवाही एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु स्वयं के वाहन से मय विवेचना कीट के देहात रवाना हुआ था कि दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम लिमऊगुडा पुल के पास एक व्यक्ति लोगों को शराब पिलाने का अवैध साधन उपलब्ध करा रहा है कि सूचना तस्दीक पर ग्राम बैदपाली से गवाह केशव चौहान एवं रामेश्वर सिन्हा को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम लिमऊगुडा पुल के पास जाकर रेड कार्यवाही किये शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये । एक व्यक्ति को पकड़े जो नाम पता पूछने पर अपना नाम परस राम निषाद पिता स्व दाऊराम निषाद उम्र 58 वर्ष साकिन लिमऊगुडा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया एवं लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाना स्वीकार किया । लोगो को शराब पीने पिलाने के संबंध में धारा 94 BNSS का नोटिस तामिल किया गया नोटिस में कोई वैध कागजात नहीं होना बताया । गवाहो के समक्ष परस राम के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब 180 ML वाली का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश है एवं 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब का गंध आ रही है को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्तश किया गया । आरोपी परस राम निषाद का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने पर आज दिनांक 03/07/2025 के 12/20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं अपराध जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया बाद हमराह स्टाफ एवं गवाहन के वापस स्टेशन आकर आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया